ग्वालियर. सिद्ध पीठ श्री गंगा दास की शाला में पूरन बैराठी पीठाधीश्वर स्वामी राम सेवक दास महाराज के सानिध्य में हिंडोला झुला उत्सव मे श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ, पावन अवसर पर श्रीमद भागवत कथा में पंडित मुकेश पचौरी ने बताया की राम से बड़ा राम का नाम है प्रभु के नाम श्रवण से जीवन की हर व्यथा मिट जाती है प्रभु की कथा सुनना ही पवित्र श्रावण माह में श्रीमद भागवत कथा सुनने और कराने से हमारे जिस कारण हमारे जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि निरंतर बनीं रहती है।
पंडित मुकेश पचौरी ने कथा में बताया, नाम के सहारे से केवल 5 वर्ष की आयु में ध्रुव ने भगवान के परम पद को प्राप्त कर लिया ओर मात्र नाम के प्रभाव से अजामिल जैसे पापी का भी उधार हो गया इसीलिए बड़ी शाला में कलयुग के मानव मात्र उद्धार के लिए विगत पाँच वर्षों से अखंड श्री राम नाम संकीर्तन चल रहा है आज भगवान का नाम जीव के सभी पापों को नष्ट कर देता है इसलिए हमें हमेसा राम नाम का सहारा लेना चाहिए ओर कथा में राम नाम संकीर्तन कराया गया।
शनिवार की कथा में भगवान कृष्ण का जन्म बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा। हिंडोला झूला उत्सव में रासलीला मंडल वृंदावन द्वारा सिद्धपीठ गंगादास की बडी शाला मे चल रही रासलीला मे श्रीकृष्ण सुदामा मिलन का सुंदर मंचन किया गया।