5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

समाचार

कावड़ यात्रा… विधायक कंचन तनवे ने उठाई कावड़, जयकारे लगाते निकले ग्रामीण

खुटफल, ढोरानी में नर्मदेश्वर शिवलिंग स्थापना कर निकाली कावड़

खंडवा

Manish Arora

Jul 22, 2025

श्रावण के दूसरे सोमवार हर सनातनी शिवमय नजर आया। खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे भी ग्राम खुटफल से कावेश्वर तक निकाली कावड़ यात्रा में शामिल हुईं। सावन के दूसरे सोमवार ग्राम खुटफल में संत विभुजी शर्मा के नेतृत्व में 21163वें और ग्राम ढोरानी में 211164वें नर्मदेश्वर महादेव शिवलिंग की स्थापना की गई। संत विभुजी 51108 नर्मदेश्वर शिवलिंग महादेव की स्थापना का संकल्प लेकर गांव-गांव में शिवलिंग स्थापित करा रहे हैं।

खुटफल में शिवलिंग स्थापना के बाद ग्राम ढोरानी सरपंच राहुल मंदवाल द्वारा आयोजित मातृशक्ति कावड़ यात्रा में विधायक कंचन तनवे और प्रतिनिधि मुकेश तनवे भी कावड़ लेकर निकले। जगह-जगह विधायक का स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा में शिव रूपी बालक अश्व पर सवार होकर और भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, जानकी, हनुमान रूप में बच्चे रथ में सवार रहे। कावेरी नदी के उद्गम स्थल कावेश्वर में श्री कावेश्वर महादेव का जल अर्पित किया गया। इस अवसर पर संत कावेश्वर गिरी महाराज, बग्लामुखी साधक पवन गुरु महाराज, जावर मंडल अध्यक्ष हरीश सेन, जिला पंचायत सदस्य रक्षा ज्ञान सिंह सावनेर, सरपंच राहुल मंदवाल , नानूराम मांडले, सतनामसिंह होरा, बलदेव मौर्य सहित भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता, ग्रामवासी एवं धर्मप्रेमी जनता उपस्थित रही।