No video available
ग्वालियर. आबकारी टीम ने शनिवार को मोहनपुर और जलालपुर कंजर डेरों से अवैध रूप से रखा गुड़-लहान को जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब 92000 रुपए बताई गई है।
जानकारी के अनुसार, आबकारी टीम को सूचना मिली थी कि ग्वालियर के आस-पास के गांव में कंजर डेरों पर अवैध रूप से शराब बनाई जा रही है। टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई तो यहां ड्रमों में अवैध रूप से गुड-लहान रखा हुआ था। टीम ने मौके से 850 किलोग्राम गुड़-लहान और 15 लीटर हाथ भट्टी से शराब और उपकरण मिले। टीम ने गुड-लहान को मौके पर नष्ट किया और ड्रम और भट्टी को जब्त कर लिया। जब्त सामान की कुल कीमत 92000 रुपए बताई गई है। टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं।