– जैसलमेर रोड पर ग्रामीण थाने के पास दर्दनाक हादसा, अस्पताल से मेडिकल कॉलेज जाते समय हुआ हादसा
बाड़मेर.
जैसलमेर रोड पर ग्रामीण थाने से निकलते ही शुक्रवार देररात बोलेरो कैंपर की टक्कर के बाद एक अनियंत्रित स्कॉर्पियोंसड़क किनारे पलट गई। हादसे में बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित एक डॉक्टर व एमबीबीएस स्टूडेंट की मौके पर मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। सभी बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद बाड़मेर शहर से मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। कॉलेज से महज एक किमी पहले हादसा हो गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।
ग्रामीण थाना पुलिस के अनुसार जैसलमेर रोड पर ग्रामीण थाना के पास बोलेरो कैंपर की टक्कर के बाद स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अशोक कुमार (34) पुत्र बाबूलाल निवासी भीलों की ढाणी, बारासण, गुड़ामालानी व मेडिकल स्टूडेंट रमेशकुमार (24) पुत्र मोहनलाल निवासी पादरड़ी, गुड़ामालानी की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान स्कॉर्पियों में सवार जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर नरेशकुमार पुत्र पोकरराम निवासी सांचौर, मेडिकल स्टूडेंट प्रेमपाल पुत्र हरखाराम, मोहित पुत्र घनश्याम निवासी नागौर, नीतिश पुत्र गोकलाराम निवासी लुखों की बेरी, धोरीमन्ना घायल हो गए। सभी घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार हुआ। गंभीर घायल नरेश को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रैफर किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन कब्जे में लेकर मामले की जांच प्रारंभ की गई।
अस्पताल से छुट्टी होने के बाद बना था प्लान
डॉक्टर अशोक जूनियर रेजिडेंट है, जो ऑर्थो विभाग जिला अस्पताल में एक साल से सेवाएं दे रहे थे। शुक्रवार रात को अस्पताल से छुट्टी होने के बाद मेडिकल स्टूडेंट का जन्मदिन होने पर दोस्तों ने मिलकर पार्टी का प्लान बनाया। बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद मेडिकल कॉलेज जा रहे थे।
अस्पताल में छाई शोक की लहर
जूनियर रेजिडेंट व मेडिकल स्टूडेंट की मौत के बाद अस्पताल में शौक की लहर छा गई। चिकित्सकों व अन्य स्टाफ ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांंजलि अर्पित की। सीएमएचओ डॉ. विष्णुराम विश्नोई ने कहा कि हमने एक होनहार डॉक्टर व छात्र को खो दिया है, यह दर्द शब्दों में बंया नहीं कर सकते है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर अशोक सेवाभावी था, और हर समय मरीजों के लिए तत्पर रहता था।
जैसलमेर रोड पर ग्रामीण थाने से निकलते ही शुक्रवार देररात बोलेरो कैंपर की टक्कर के बाद एक अनियंत्रित स्कॉर्पियोंसड़क किनारे पलट गई। हादसे में बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित एक डॉक्टर व एमबीबीएस स्टूडेंट की मौके पर मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। सभी बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद बाड़मेर शहर से मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। कॉलेज से महज एक किमी पहले हादसा हो गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।