पर्यावरण संरक्षण के तहत पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे हरित प्रदेश अभियान के तहत शुक्रवार को डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। पंधाना विधायक छाया मोरे, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, कुलपति अरुण रमेश जोशी, कुल सचिव रवि चतुर्वेदी ने पौधरोपण किया। साथ ही लायंस, लियो क्लब सदस्यों, विश्वविद्यालय परिवार, स्थानीय जनप्रतिनिधि व एनएसएस स्वयंसेवको, विद्यार्थियों ने भी पौरोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की पहल हर किसी को करना चाहिए। हमने ऐसी जगह पौधे रोपे हैं, जहां से भविष्य में कभी गुजरते समय भी हम इन्हें पेड़ के रूप में देखकर याद कर सकते हैं। विधायक छाया मोरे ने पत्रिका अभियान की सराहना की। कुलपति अरुण रमेश जोशी ने सभी को विश्वास दिलाया कि इन पौधों को पेड़ बनने तक संरक्षित किया जाएगा। भविष्य में और भी पौधरोपण यूनिवर्सिटी परिसर में किया जाएगा। इस मौके पर छैगांवमाखन थाना प्रभारी विक्रम धार्वे, विवि परिवार से प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मीमरोट, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार इंगले, मिडिया डिपार्टमेंट से ज्योति गौर व समस्त स्टाफ, एनएसएस स्वयंसेवक, विद्यार्थी सहित जनप्रतिनिधि जितेंद्र चंद्रावत, मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, लखन गोलकर, विक्रम सिंह चौहान, प्रभु मसानी मौजूद रहे।
लायंस, लियो क्लब का विशेष सहयोग
कार्यक्रम में लायंस क्लब खंडवा अध्यक्ष आशा उपाध्याय, उपाध्यक्ष घनश्याम वाधवा, सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन लाड़, पर्यावरण चेयरपर्सन अखिलेश गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नारायण बाहेती, राजीव शर्मा, डायरेक्टर उमाशंकर उपाध्याय, शकुंतला नागोत्रा मौजूद रहे। साथ ही लियो क्लब खंडवा अध्यक्ष सुमित परिहार, पूर्व अध्यक्ष अर्पित बाहेती, उपाध्यक्ष शिवम जायसवाल, सचिव अभिषु शर्मा, कोषाध्यक्ष केतन वर्मा, लियो कॉर्डिनेटर घनश्याम वाधवा, पूजा अग्रवाल, प्रिया करले, रूपाली सोलंकी, नितिन राठौड़ अक्षय भंडारी, श्रद्धा पालीवाल, पवन जायसवाल आदि उपस्थित रहे।