पुलिस की एक सराहनीय पहल की जमकर सराहना हो रही है। शुक्रवार को हरदा की घटना के विरोध ेमें करणी सेना सहित सर्व समाजजन विरोध प्रदर्शन के लिए स्टेडियम ग्राउंड में एकत्रित हुए। यहां कानून और सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस ने विरोध से पहले करणी सेना और सर्व समाज को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। नशा मुक्ति संदेश का वाचन करणी सेना जिला प्रभारी रामपाल सिंह सोलंकी ने किया।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन में नशे से दूरी है जरूरी अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस द्वारा विभिन्न संस्थाओं, संगठनों, स्कूल-कॉलेज में नशामुक्ति का संदेश दे रही है। शुक्रवार को स्टेडियम ग्राउंड में करणी सेना रैली के लिए एकत्रित हुई। यहां सीएसपी अभिवन बारंगे, डीएसपी हेडक्वाटर अनिल सिंह चौहान, कोतवाली टीआइ अशोक सिंह चौहान, मोघट टीआइ धीरेश धारीवाल, पदम नगर टीआइ प्रवीण आर्य के नेतृत्व में नशा मुक्ति शपथ ली गई। इस दौरान करणी सेना राष्ट्रीय महासचिव पंकजराज सिंह पुरनी, राजनारायण सिंह पुरनी, राणा सज्जन सिंह, भाकिसं के शांतिलाल पटेल, पं. प्रमोद खेड़े, सर्वब्राह्मण समाज के देवेंद्र शास्त्री, सुनील आर्य, नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर सहित बड़ी संख्या में उपस्थित सदस्यों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया।