5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

समाचार

छिड़ा सुरों का संग्राम… वॉइस ऑफ खंडवा के ऑडिशन में बच्चों ने दिखाई गायन प्रतिभा

-सी वर्ग में 5 वर्ष के बालक आयान ने गीत गाकर समा बांधा

खंडवा

Manish Arora

Jul 28, 2025

किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा बैंक ऑफ इंडिया वॉइस ऑफ खंडवा का ऑडिशन राउंड रविवार को गौरीकुंज सभागृह में आरंभ हुआ। सी वर्ग में 13 वर्ष तक तथा बी वर्ग में 13 से 19 वर्ष तक के गायकों ने भाग लिया। नन्हें गायकों ने अपने सुरों से समा बांध दिया। ऑडिशन का आकर्षण 5 वर्षीय बालक आयान रहा, जिसने अपनी आवाज के जादू से क्वार्टर फाइनल राउंड में जगह बनाई। सी और बी वर्ग से 15-15 गायकों का चयन क्वार्टर फाइनल के लिए हुआ। सोमवार को 19 वर्ष से अधिक उम्र के गायकों के बीच सुरों का संग्राम छिड़ेगा।

वॉइस ऑफ खंडवा के ऑडिशन राउंड का शुभारंभ बैंक ऑफ इंडिया जेडीएम विश्वरंजन मिश्र, विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता यादव, मुकेश तनवे, कांग्रेस नेता शांतनु दीक्षित, रोटरी क्लब अध्यक्ष सतनामसिंह होरा, बैंक ऑफ इंडिया से सीनियर मैनेजर प्रणव, आशुतोष वास्कले चीफ मैनेजर ने किया। नन्हे प्रतियोगियों ने अपने सुर छेड़े तो श्रोता भी मंत्रमुग्ध हो उठे। मंच अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला, सचिव नारायण बाहेती, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा, उपाध्यक्ष आशीष चटकेले, उपाध्यक्ष सुनील सकरगाए, कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्रसिंह सोलंकी व अतुल अत्रिवाल, निर्णायक के रूप में सत्येंद्र सोहनी, दिलीप पटेल एवं गौरव खरे ने उपस्थित होकर अपनी टिप्स देते हुए निर्णय दिए।

प्रतियोगियों को दिए प्रमाण पत्र
सी ग्रुप में आराध्या आटोदे ने सर्वाधिक 119 अंक व बी ग्रुप में श्रीराम उपरीत ने सर्वाधिक 111 अंक प्राप्त किए। समापन अवसर व क्वार्टरफाइनल के सर्टिफिकेट एमआइसी मेंबर राजेश यादव, बीओआइ से रवि शुक्ला, लियो क्लब अध्यक्ष सुमित परिहार, शिवम जायसवाल, अक्षय भंडारी नेप्रदान किए। प्रतियोगिता में खंडवा, बुरहानपुर, मूंदी, खरगोन के प्रतियोगियों ने भाग लिया। दोनों ग्रुप में 15-15 प्रतियोगियों का चयन क्वार्टरफाइनल के लिए किया गया। टेबुलेशन टीम व व्यवस्था में मनोज शाह, अनुराग राठौड़, पवन दीक्षित, रजिस्ट्रेशन में हरदीप सिंघ छाबड़ा एवं गोविंद शर्मा ने सहयोग दिया।