Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नई दिल्ली

No video available

चीन में प्रेमिका की शर्त पर प्रेमी ने झेला प्रसव सा दर्द, छोटी आंत गंवानी पड़ी

प्रेमिका का मानना था कि प्रेमी को उन चुनौतियों का अनुभव करना चाहिए, जो महिलाएं झेलती हैं।

बीजिंग. प्यार में प्रेमी अपनी प्रेयसी के लिए क्या कुछ नहीं करता। एक चीनी युवक तो प्रेमिका के कहने पर प्रसव पीड़ा जैसा दर्द सहने को तैयार हो गया। हालांकि इससे उसे छोटी आंत का एक हिस्सा गंवाना पड़ा। यह मामला चीन के हेनान प्रांत का है, जहां एक प्रेमिका शादी से पहले अपने प्रेमी की परीक्षा लेना चाहती थी। प्रेमिका का मानना था कि प्रेमी को उन चुनौतियों का अनुभव करना चाहिए, जो महिलाएं झेलती हैं। प्रेमिका की मां और बहन ने भी इसका समर्थन किया। शुरुआत में प्रेमी थोड़ा हिचकिचाया, लेकिन बाद में वह राजी हो गया। इसके बाद मशीन से प्रेमी को बिजली के झटके दे कर प्रसव पीड़ा सा दर्द अनुभव करवाया गया। यह प्रक्रिया तीन घंटे चली और इसके बाद प्रेमी को पेट में दर्द होने लगा। लगातार एक हफ्ते तक पेट में दर्द और उल्टी होने के बाद प्रेमी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बताया, उसकी छोटी आंत का एक हिस्सा हमेशा के लिए खराब हो गया।

रोया, चिल्लाया और हांफने लगा
प्रेमिका ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी शेयर की। प्रेमिका ने लिखा, मेरा बॉयफ्रेंड लेवल 8 पर चिल्लाने और तड़पने लगा, लेवल 10 पर गाली देने और रोने लगा, और अंत तक, वह हांफ रहा था। मेरी बहन और मैं उसके पसीने पोंछती रहीं। एक हफ्ते बाद, उसकी हालत और बिगड़ गई। डॉक्टरों का कहना है कि युवक की आंत के खराब हिस्से को सर्जरी से ठीक करने का प्रयास किया जाएगा।

युवक की मां ने तोड़ी सगाई, कानूनी कार्रवाई करेंगी
घटना के बाद प्रेमी की मां ने उसे अस्पताल आने से रोक दिया है और सगाई भी तोड़ दी है। साथ ही प्रेमी की मां प्रेमिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बारे में भी सोच रही है। उनके वकील का कहना है कि, अगर मेडिकल रिपोर्ट से साबित हो जाता है कि चोट सिमुलेशन के कारण हुई है, तो महिला को इलाज का खर्च भुगतना होगा। वहीं प्रेमिका का कहना है कि, वह प्रेमी के ठीक होने तक उसकी जिम्मेदारी उठाने को तैयार है।