Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

5 लाख के निवेश पर मिलेगा 2 लाख से ज्यादा ब्याज… 1, 2, 3 और 5 साल की FD पर ये बैंक दे रहे सबसे अधिक रिटर्न

Top 5 Bank FD Rates: बंधन बैंक फिक्स डिपॉजिट्स पर सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर करने वाले बैंकों में से एक है। यह बैंक एक और दो साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Bandhan Bank FD Interest Rate
एफडी में आज भी बड़ी संख्या में लोग इन्वेस्ट करते हैं। (PC: Freepik)

Top 5 Bank FD Rates: सुरक्षित निवेश विकल्प पसंद करने वाले लोगों के बीच आज भी एफडी काफी पॉपुलर है। डिजिटल बैंकिंग की बढ़ती पहुंच से एफडी करना काफी आसान हो गया है। आप अपने मोबाइल से सिर्फ एक क्लिक करके एफडी कर सकते हैं। एफडी में जोखिम बहुत कम होता है, इसलिए लोग यहां निवेश करना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कि 1, 2, 3 और 5 साल की एफडी पर कौन से बैंक सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।

1 साल की एफडी पर यहां मिल रहा सबसे अधिक ब्याज

1 साल की एफडी पर बंधन बैंक सबसे अधिक 7.1 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है। इसी तरह आरबीएल बैंक 1 साल की एफडी पर 7 फीसदी, डीसीबी बैंक 6.9 फीसदी, सिटी यूनियन बैंक 6.8 फीसदी और इंडसइंड बैंक 6.8 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

बैंक का नाम1 साल की FD पर ब्याज दर
बंधन बैंक7.1%
आरबीएल बैंक7.0%
डीसीबी बैंक6.9%
सिटी यूनियन बैंक6.8%
इंडसइंड बैंक6.8%
एफडी रेट्स

2 साल की एफडी पर यहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

बंधन बैंक 2 साल की एफडी पर सबसे अधिक 7.2 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक इस एफडी पर 7 फीसदी, इंडसइंड बैंक 7 फीसदी, आरबीएल बैंक 7 फीसदी और डीसीबी बैंक 6.9 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

बैंक का नाम2 साल की FD पर ब्याज दर
बंधन बैंक7.2%
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक7.0%
इंडसइंड बैंक7.0%
आरबीएल बैंक7.0%
डीसीबी बैंक6.9%
एफडी रेट्स

3 साल की एफडी पर यहां मिल रहा सबसे अधिक ब्याज

3 साल की एफडी पर आरबीएल बैंक 7.2 फीसदी, बंधन बैंक 7 फीसदी, डीसीबी बैंक 7 फीसदी, यस बैंक 7 फीसदी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 6.8 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

बैंक का नाम3 साल की FD पर ब्याज दर
आरबीएल बैंक7.2%
बंधन बैंक7.0%
डीसीबी बैंक7.0%
यस बैंक7.0%
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक6.8%
एफडी रेट्स

5 साल की एफडी पर ब्याज दर

5 साल की एफडी पर डीसीबी बैंक 7 फीसदी, यस बैंक 6.8 फीसदी, आरबीएल बैंक 6.7 फीसदी, इंडसइंड बंक 6.7 फीसदी और एक्सिस बैंक 6.6 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

बैंक का नाम5 साल की FD पर ब्याज दर
डीसीबी बैंक7.0%
यस बैंक6.8%
आरबीएल बैंक6.7%
इंडसइंड बैंक6.7%
एक्सिस बैंक6.6%
एफडी रेट्स
बैंक का नामFD की अवधिनिवेश की गई राशिमैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि
बंधन बैंक1 साल₹ 5,00,000₹ 5,36,456
बंधन बैंक2 साल₹ 5,00,000₹ 5,76,703
आरबीएल बैंक3 साल₹ 5,00,000₹ 6,19,360
डीसीबी बैंक5 साल₹ 5,00,000₹ 7,07,389
एफडी रिटर्न

5 लाख रुपये के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?

  • अगर आप बंधन बैंक की 1 साल की एफडी में 5 लाख रुपये डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 5,36,456 रुपये मिलेंगे।
  • अगर आप बंधन बैंक की 2 साल की एफडी में 5 लाख रुपये डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 5,76,703 रुपये मिलेंगे
  • अगर आप आरबीएल बैंक की 3 साल की एफडी में 5 लाख रुपये डालते हैं, तो मैच्योरिटी पपर आपको 6,19,360 रुपये मिलेंगे।
  • अगर आप डीसीबी बैंक की 5 साल की एफडी में 5 लाख रुपये डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 7,07,389 रुपये मिलेंगे।