Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राष्ट्रीय

बारिश-बाढ़ से ‘डूबता पंजाब’, देखिए तबाही की भयानक तस्वीरें

राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सेना, NDRF और BSF की टीमों ने अब तक 21 हज़ार से ज़्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया है। राहत सामग्री और मेडिकल टीमें लगातार प्रभावित इलाकों में भेजी जा रही हैं।

भारत

Darsh Sharma

Sep 06, 2025

बारिश और बाढ़ ने पंजाब को थाम लिया है। ज़मीन से लेकर आसमान तक हर जगह बस पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। गाँव डूब गए, खेत बर्बाद हो गए और हज़ारों लोग बेघर हो गए। 23 जिलों के 1900 गांव लगभग 12 दिनों से बाढ़ की चपेट में हैं। साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक सुरक्षित जगह की तलाश में हैं। कई इलाकों में लोग छतों और ऊँचे मकानों पर फंसे हुए हैं। सबसे बड़ा नुकसान किसानों को हुआ है। करीब 3.7 लाख एकड़ फसल पानी में समा चुकी है। धान और कपास की फसलें बर्बाद हो गई हैं। खेतों में सिर्फ पानी की लहरें नज़र आ रही हैं। सतलुज दरिया का पानी लुधियाना के गांव ससराली इलाके में भारी नुकसान पहुंचा रहा है। ससराली में धुस्सी बांध टूट गया, जिससे पानी तेज़ी से गांवों की तरफ बढ़ने लगा। हालात की गंभीरता को देखते हुए गुरुद्वारे से अनाउंसमेंट कर 15 गांवों के लोगों को अलर्ट किया गया। उनसे कहा गया कि वे बच्चों और पशुओं के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर जाएं।

पत्रिका कनेक्ट