जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई है। कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। जानकारी सामने आ रही है कि इस मुठभेड़ में एक JCO रैंक के अफसर समेत 2 जवान घायल हुए हैं। घायल अफसर व दो जवानों को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। घेराबंदी वाले इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने गुडार वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही संयुक्त बल करीब पहुंचे, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
संयुक्त बलों ने जम्मू-कश्मीर में आक्रामक आतंकवाद-रोधी अभियान शुरू कर दिया है। ये अभियान आतंकवादियों, उनके जमीनी कार्यकर्ताओं (ओजीडब्ल्यू) और समर्थकों के खिलाफ है। सुरक्षा बलों ने कहा कि आतंकियों के पूरे नेटवर्क जड़ से खत्म करने की जरूरत है।
सेना ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' स्थगित होने के बाद, आतंकवादियों द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने के प्रयास किए गए हैं। मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा है। जिसकी सुरक्षा सेना करती है। नियंत्रण रेखा के अलावा, जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में लगभग 240 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी है। जिसकी सुरक्षा भी बीएसएफ करती है।
वहीं, रविवार देर शाम जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में BSF के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध हरकत देखी। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसकी पहचान और सीमा पार आने के मकसद की जांच की जा रही है। वहीं, इलाके में सर्च अभियान को तेज कर दिया है।
Updated on:
08 Sept 2025 10:52 am
Published on:
08 Sept 2025 09:15 am