एसएससी(SSC Protest Delhi) परीक्षा को लेकर जारी विवाद पर मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है…उन्होंने कहा कि SSC में ऐसे लोग बैठे हैं जिन्हें कोई काम नहीं बचा, और उन्होंने एक ब्लैकलिस्टेड संस्था को टेंडर दे दिया…खान सर ने पुलिस के बर्ताव को भी अमानवीय बताया और कहा कि शिक्षकों से गलत भाषा में बात की गई, जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी…उन्होंने साफ किया कि यह लड़ाई खुद के लिए नहीं, बच्चों के भविष्य के लिए लड़ी जा रही है…वही बिहार में लागू डोमिसाइल नीति(Domicile Policy) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जताई और कहा कि यह छात्रों की जीत है…