Donald Trump Tariff Threat to India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत और रूस की दोस्ती रास नहीं आ रही है। इन दोनों देशों की मित्रता से ट्रंप काफी चिढ़ें हुए है। अमेरिकी राष्ट्रप्रति ने मंगलवार को एक बार फिर धमकी देते हुए कहा कि वह अगले 24 घंटों में भारत पर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी कर सकते है। ट्रंप का यह ताज़ा बयान रूसी तेल और अन्य सैन्य उत्पादों की खरीद के कारण भारत पर टैरिफ बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता के एक दिन बाद आया है।
सीएनबीसी से बात करते हुए ट्रंप ने एक बार फिर अपना दावा दोहराया कि दुनिया में अमेरिकी वस्तुओं पर भारत का टैरिफ सबसे ज्यादा है। ट्रंप ने कहा कि भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है क्योंकि वे हमारे साथ काफी व्यापार करते हैं, लेकिन हम उनके साथ व्यापार नहीं करते। इसलिए हमने 25 प्रतिशत पर समझौता किया था, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अगले 24 घंटों में इस दर में काफी बढ़ोतरी करूंगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि वे रूसी तेल खरीद रहे हैं और युद्ध मशीन को ईंधन दे रहे हैं। और अगर वे ऐसा करने जा रहे हैं, तो मुझे खुशी नहीं होगी। इससे पहले रूस ने भारत के खिलाफ ट्रंप की धमकी की कड़ी आलोचना की और कहा कि रूसी व्यापारिक साझेदारों के खिलाफ इस तरह के बयानों को मास्को के खिलाफ धमकी माना जाएगा।
ट्रंप की चेतावनी के जवाब में भारत सरकार ने कड़े शब्दों में एक बयान जारी किया, जिसमें अमेरिका की धमकियों को अनुचित करार दिया गया। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक बयान में भारत ने रूस के साथ अपने व्यापारिक सौदों का हवाला देते हुए अमेरिका और यूरोपीय संघ पर नई दिल्ली को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
Published on:
05 Aug 2025 08:36 pm