अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) दुनियाभर के देशों के खिलाफ लगातार टैरिफ का ऐलान कर रहे हैं…भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने के बाद ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने रूस से तेल(Russian Oil) खरीदना बंद कर दिया है…इतना ही नहीं ट्रंप ने ये तक कह दिया कि भारत(India) को एक दिन पाकिस्तान से तेल खरीदना पड़ सकता है…हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने जब से दूसरी बार अमेरिका(America) की कमान संभाली है, तब से भारत के कच्चे तेल(Crude Oil) के आयात में गजब का उछाल आया है…