5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Heavy Rain Alert: उत्तराखंड में बादल फटने के बाद IMD ने जारी किया नया अपडेट, इन राज्यों में होगी भयंकर बारिश

Heavy Rain Alert: IMD के मुताबिक 7 से 11 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तथा 7 और 8 अगस्त को नागालैंड में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

भारत

Ashib Khan

Aug 05, 2025

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फटा बादल (Photo-IANS)

Heavy Rain Alert: उत्तराखंड में उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में मंगलवार को बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इस घटना के बाद जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। NDRF, SDRF और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। वहीं मौसम विभाग का नया अपडेट भी सामने आया है। मौसम विभाग ने 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है।

5-11 अगस्त के दौरान इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक 5 से 11 अगस्त के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 5 और 6 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, 5, 10 और 11 अगस्त को पंजाब, 5, 6, 10 और 11 अगस्त को हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 5 और 11 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में तथा 5 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी वर्षा बारिश हो सकती है।

हल्की से मध्यम बारिश होगी-मौसम विभाग

IMD ने बताया कि अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा बारिश हो सकती है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। 

केरल में भी होगी भारी बारिश

केरल के उत्तरी भागों में 5 और 6 अगस्त को तथा 5 अगस्त को तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 5 से 8 अगस्त के दौरान तमिलनाडु, केरल और माहे, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।

इन जगहों पर होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 5 से 11 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर हल्की बारिश होगी। इसके अलावा कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। IMD के मुताबिक 7 से 11 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तथा 7 और 8 अगस्त को नागालैंड में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।