6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…झूमा सावन, हरियाली तीज पर पार्कों में रही रौनक…VIDEO

नागौर. सावन की हरियाली और सुहाग का प्रतीक पर्व हरियाली तीज रविवार को शहर में पूरे उल्लास और पारंपरिक रंगत के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न इलाकों में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर लहरिया उत्सव मनाया, और झूलों का आनंद लिया। पूरे दिन शहर में तीज उत्सव के साथ पार्क नृत्य,ग ीत के रंग […]

नागौर. सावन की हरियाली और सुहाग का प्रतीक पर्व हरियाली तीज रविवार को शहर में पूरे उल्लास और पारंपरिक रंगत के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न इलाकों में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर लहरिया उत्सव मनाया, और झूलों का आनंद लिया। पूरे दिन शहर में तीज उत्सव के साथ पार्क नृत्य,ग ीत के रंग से गुलजार रहे।
हर गली-मोहल्ले में हुआ आयोजन
हरियाली तीज पर बालवा रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड में महिलाओं ने पारंपरिक हरे, पीले, लाल रंगों के वस्त्रों और चूडिय़ों के साथ सजधज कर लहरिया उत्सव मनाया। महिलाओं ने झूले झूले और सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। आईटीआई परिसर में भी सावन महोत्सव के तहत लहरिया का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं ने समूहों में गीत-नृत्य करने के साथ ही एक-दूसरे के साथ मिलकर सेल्फी ली गई। इसी तरह नेहरू उद्यान में भी हरियाली तीज का उल्लास छाया रहा। उद्यान में महिलाओं के गीत-संगीत की प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्ति और उमंग से सराबोर कर दिया। संजय कॉलोनी की महिलाओं ने भी तीज पर लहरिया उत्सव का आयोजन कर भक्ति गीतों, नृत्य और पारंपरिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। यहां भी महिलाओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ तीज का पर्व मनाया। कॉलोनी में पूरे दिन उत्सव माहौल रहा।
श्रद्धा और भक्ति का संगम
बंशीवाला मंदिर में नगरसेठ हिंडोले पर झूले सजाए गए, जिनका फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान के भजनों की प्रस्तुति दी और दर्शन लाभ के साथ झूलों का आनंद लिया।
अंबेडकर कॉलोनी में विशेष आयोजन
डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलोनी, बालवा रोड स्थित पार्क में तीज पर महिलाओं ने सामूहिक आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत तीज माता की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद महिलाओं ने भोले बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी और अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। इस आयोजन में पारस कंवर, पूनम कंवर, लक्ष्मी कंवर, सुनिता राठौड़, मीनू कंवर, दुर्गा देहरा, कौशल्या कंवर, नंदिनी राठौड़, अर्पिता, अंकिता, हिमांशी, लक्ष्यराज, युवान, चेतन आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में प्रसाद वितरण के साथ ही सुहागन महिलाओं को सुहाग का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया गया।