5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर झांसा देकर करते साइबर ठगी, किराए के खातों में जमा करवाते राशि, पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बड़े रैकेट का खुलासा होने की संभावना

SP Mridul kacchawa

नागौर. सोशल मीडिया पर लोगों को झांसा देकर लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में नागौर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी मनीष व महिपाल ने बड़े खुलासे किए हैं। इससे बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर किराए के अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डलवाते और फिर उनके एटीएम से राशि निकालकर आपस में बांट लेते। साइबर ठगों का यह रैकेट नागौर जिले के मूण्डवा, भावंडा व सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में चल रहा है। इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है।

नागौर एसपी मृदुल कच्छावा ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि एएसपी सुमित कुमार के सुपरविजन में मूण्डवा थानाधिकारी मानवेन्द्रसिंह ने मय टीम व भावण्डा थाना पुलिस ने कार्रवाई कर जिले के कंकड़ाय गांव निवासी महिपाल पुत्र शिवनारायण जाट व मनीष पुत्र सोहनराम जाट को गिरफ्तार किया । मामले की जांच सदर थानाधिकारी सुरेश कस्वां कर रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर साइबर ठगी करते और दूसरों के बैंक खातों एवं एटीएम कार्ड धारकों को कमीशन देकर ठगी गई राशि निकाल लेते। गिरोह का मुख्य आरोपी सिणोद गांव का राजेश जाजड़ा पुत्र प्रहलादराम है। मनीष व महिपाल ठगी की राशि बैंक खातों व एटीएम से निकालकर राजेश को देते हैं, जिसके बदले राजेश उन्हें कमीशन देता है।

वाट्सएपचैट से मिले सबूत

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन चैक करने पर उनके वाट्सएप पर आपस में चैटिंग मिली है। इसमें रुपए निकालने के साथ एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, फोन-पे, गुगल पे, स्केनर के फोटो सहित राशि ट्रांसफर के स्क्रीन शॉट मिले हैं।

पुलिस ने चलाया ऑपरेशन साइबर शील्ड

एसपी कच्छावा ने बताया कि तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों के विरुद्ध निर्यायक कार्रवाई एवं डिजिटल सुरक्षा को लेकर जन जागरुकता के लिए जिला पुलिस की ओर से विशेष अभियान ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है, बल्कि आमजन को साइबर धोखाधड़ी से सुरक्षित रखना और डिजिटल जागरुकता को बढ़ाना भी है। उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ दो चरणों में चलाया जाएगा, जिसमें पहला, साइबर अपराध के विरुद्ध प्रवर्तन एवं दूसरा, जन जागरुकता एवं साइबर साक्षरता है। साइबर अपराध के विरुद्ध प्रवर्तन में साइबर अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के साथ तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों की पहचान करना, विशेष टीम गठित कर कॉल सेंटर धोखाधड़ी व स्कैम मॉड्यूल पर फोकस करना रहेगा। इसके साथ साइबर अपराधियों के बैंक खातों की फ्रीजिंग और ट्रांजेक्शन रिकवरी के प्रयास किए जाएंगे।

स्कूल, कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम

इसी प्रकार जन जागरुकता एवं साइबर साक्षरता के तहत स्कूल, कॉलेज, पंचायत, बैंक के साथ रिटायर्ड लोगों के समूहों में साइबर सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम किए जाएंगे। फर्जी कॉल, फिशिंग ई-मेल, लिंक क्लोनिंग, क्यूआर कोड स्कैम जैसे विषयों पर आमजन को जागरूक किया जाएगा। साथ ही ‘थिंकबिफॉर यू क्लीक’ अभियान चलाया जाएगा। एसपी ने बताया कि अभियान का लक्ष्य जिले को साइबर अपराध से मुक्त बनाना व युवाओं को साइबर सुरक्षा के संरक्षक के रूप में तैयार करना है।