6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…सावन के दूसरे सोमवार में शिवालयों में उमड़े श्रद्धालू भगवान को जलाभिषेक…VIDEO

नागौर. सावन मास के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही श्रद्धालुओं में महादेव को जलाभिषेक करने की होड़ लगी रही। भक्तों ने धतूरा, बिल्व पत्र के साथ ही पंचामृत से भी अभिषेक कराया। इसके साथ ही उपवास रहने वाले श्रद्धालु दिन भर महादेव की भक्ति में लगे रहे। […]

नागौर. सावन मास के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही श्रद्धालुओं में महादेव को जलाभिषेक करने की होड़ लगी रही। भक्तों ने धतूरा, बिल्व पत्र के साथ ही पंचामृत से भी अभिषेक कराया। इसके साथ ही उपवास रहने वाले श्रद्धालु दिन भर महादेव की भक्ति में लगे रहे। इससे मंदिर का माहौल आस्था के रंग में रंगा रहा। मंदिरों में सुबह छह बजे से ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचने लगे। सडक़ों पर भी सुबह जल एवं धतूरा लेकर श्रद्धालु सडक़ों पर महादेव के मंदिर की ओर जाते नजर आए। इस दौरान हाउसिंग बोर्ड बालवा रोड हाउसिंग बोर्ड ताऊसर रोड, खत्रीपुरा स्थित शिव मंदिर, नागौर हॉस्पिटल में महामृत्युंजय महादेव मंदिर, शिवबाड़ी शानेश्वर महादेव मंदिर, सर्व कामना सिद्ध महादेव सोनी की बगीची जड़ा तालाब, तुलसी चौक स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर, नया दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर, गणेश बावड़ी, भूतनाथ आदि मंदिर श्रद्धालुओं के अभिषेक के साथ ही भोले के जयघोष से गूंजते रहे। श्रद्धालू महामृत्युंजय मंत्र के जाप के साथ ही शिव ताण्डव स्तोत्र, शिव चालीसा के साथ रूद्रास्टाध्यायी संहिता का पाठ करने में लगे रहे। भगवान शिव की भक्ति पर आधारित संस्कृत के गूंजते श्लोकों से शहर शिव की आराधना के रंग रंगा रहा। मंदिरों में महादेव के विविध स्वरूपों का फूलों से भव्य शृंगार किया गया। भोले के भक्तों ने इस दौरान पूरे दिन उपवास भी रखा।