6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…बरसात में नागौर रहा सूखा, जबकि डेगाना में हुई 85 एमएम बारिश…VIDEO

नागौर. जिले में सोमवार को भी नागौर शहर एवं इसके आसपास का एरिया लगभग सूखा रहा। अलग-अलग टुकड़ों में हुई छिटपुट बारिश में नागौर में मौसम विभाग की ओर से महज 3 एमएम का आंकड़ा रिकार्ड किया गया, जबकि जिले में पहले नंबर पर डेगाना रहा। यहां पर हुई बारिश का आंकड़ा 85 एमएम रहा। […]

नागौर. जिले में सोमवार को भी नागौर शहर एवं इसके आसपास का एरिया लगभग सूखा रहा। अलग-अलग टुकड़ों में हुई छिटपुट बारिश में नागौर में मौसम विभाग की ओर से महज 3 एमएम का आंकड़ा रिकार्ड किया गया, जबकि जिले में पहले नंबर पर डेगाना रहा। यहां पर हुई बारिश का आंकड़ा 85 एमएम रहा। इसके पूर्व सुबह से ही आसमान पर बादलों का राज रहा। वातावरण में उमस प्रभावी रही। दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे आंशिक रूप से तेज बूंदाबांदी तो हुई लेकिन फिर थोड़ी ही देर में बंद हो गई। इसके पश्चात दो बजे के बाद फिर से आसमान पर गहरे काले बादल छा गए। थोड़ी ही देर में ठंडी हवाओं के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी तेज बरसात में बदल गई, लेकिन जल्द ही बंद हो गई। इस तरह से हल्की बारिश का दौर देर रात्रि तक चलता रहा। इससे सडक़ों पर तो उमस से लोगों को राहत मिली, लेकिन घरों में फिर भी गर्मी प्रभावी रही। इसके चलते कूलर, पंखे एवं एयरकंडीशन आदि गर्मी से बचने के लिए चलते नजर आए।
सोमवार को कहां, कितनी बारिश हुई
नागौर 3 एमएम
मूण्डवा 30 एमएम
जायल 22 एमएम
मेड़ता 11 एमएम
रियाबड़ी 15 एमएम
डेगाना 85 एमएम
सांजू 46 एमएम

सडक़ों पर कई जगह भरा पानी
शहर में सोमवार को हुई बारिश में रेलवे स्टेशन रोड, कलक्ट्रेट चौराहा, नकासगेट से गांधी चौक, दिल्ली दरवाजा एवं सदर बाजार आदि क्षेत्रों में जहां सडक़ें पानी से तरबतर रही, वहीं प्रतापसागर तालाब से सलेऊ रोड, सुगन सिंह सर्किल से इंदिरा कॉलोनी, पुराना हॉस्पिटल चौराहा से नया दरवाजा जाने वाले मार्गों पर कई जगह बरसात का पानी भरा रहा।