नागौर. रक्षाबंधन के पर्व में अभी सप्ताहभर का वक्त शेष है, लेकिन शहर के बाजारों में रक्षाबंधन की रौनक दिखने लगी है। गांधी चौक, काठडिय़ा का चौक, अहिंसा सर्किल, दिल्ली दरवाजा और बाठडिय़ा चौक क्षेत्र की दुकानों पर राखियों की रंग-बिरंगी सजावट ने ग्राहकों को आकर्षित करना शुरू कर दिया है। बहनें अपने भाइयों के लिए राखियों की खरीद में जुटी हुई हैं।
बच्चों को भा रहीं कार्टून राखियां
बाजार में इस बार बच्चों के लिए खासतौर पर कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां छाई हुई हैं। छोटा भीम, मिकी माउस, मोटू-पतलू, डोरेमोन जैसे पात्रों वाली राखियां बच्चों को खूब पसंद आ रही हैं। ये राखियां 20 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की कीमत में उपलब्ध हैं।
देवी-देवताओं और प्रतीकात्मक राखियों का भी जलवा
बंशीवाला मंदिर क्षेत्र में राखियों की स्टॉल पर बैठे दुकानदार विमल ने बताया कि भगवान लड्डू गोपाल, शिव-पार्वती, गणेशजी और अन्य देवी-देवताओं के चित्रों वाली राखियां इस बार विशेष रूप से मांग में हैं। वहीं, भाई-बहन के रिश्ते को दर्शाने वाली प्रतीकात्मक राखियां भी इस बार बाजार में आई हैं। एक राखी में बहन द्वारा भाई को राखी बांधते हुए चित्र बना है, जिसकी कीमत 150 रुपए है।
बड़ों के लिए ब्रेसलेट राखियों का चलन
दिल्ली दरवाजा क्षेत्र के दुकानदार संजय ने बताया कि युवाओं और वयस्कों के लिए ब्रेसलेट स्टाइल राखियों की मांग बढ़ रही है। यह राखियां आकर्षक डिजाइन में 20 रुपए से लेकर 200 रुपए तक उपलब्ध हैं। पारंपरिक मोटे फोम और धागे वाली राखियां भी ग्राहकों की पसंद बनी हुई हैं, भले ही इनकी कीमत ज्यादा हो।
हर बजट के लिए राखियां उपलब्ध
दुकानदारों ने बताया कि राखियां 2 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक की रेंज में हैं। कम कीमत की राखियों की क्वालिटी में भी ध्यान रखा गया है ताकि हर ग्राहक अपनी पसंद की राखी खरीद सके और कोई भी खाली हाथ न लौटे। आने वाले दिनों में दुकानों और स्टॉल्स की संख्या और बढ़ेगी।
खरीदारी का दौर होगा और तेज
दुकानदारों का मानना है कि अगले चार-पांच दिनों में रक्षाबंधन का बाजार पूरी तरह गुलजार हो जाएगा और कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी होगी। फिलहाल ग्राहकों की शुरुआती भीड़ ने ही व्यापारियों में उत्साह भर दिया है।