6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नागौर

Nagaur patrika…नागौर में नहीं रुक रही बिजली चोरी, सिस्टम हुआ फेल, चोरों की बल्ले-बल्ले…VIDEO

नागौर. जिले में बिजली चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते तीन वर्षों में चोरी के मामलों में बढ़ोत्तरी खासी हुई है। खास बात यह रही कि चोरी पकड़े जाने के बाद जुर्माना तो लगाया, लेकिन वसूली की रफ्तार धीमी रही है। इसके चलते न तो चोरी रुक रही है, और […]

नागौर. जिले में बिजली चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते तीन वर्षों में चोरी के मामलों में बढ़ोत्तरी खासी हुई है। खास बात यह रही कि चोरी पकड़े जाने के बाद जुर्माना तो लगाया, लेकिन वसूली की रफ्तार धीमी रही है। इसके चलते न तो चोरी रुक रही है, और न ही वितरण व्यवस्था सुधर रही है।
बिजली चोरी बन रहा रुटीन अपराध
जिले में बिजली चोरों की धरपकड़ के बाद भी चोरी घटनाएं नहीं थमी है। अब यह जिले भर में रुटीन अपराध के रूप में बदलता नजर आने लगा है। विभाग की ओर से चोरी पकडऩे के बाद लगे जुर्माने के बाद भी ऐसे शातिरों के हौसले बुलंद हैं। विभागीय आंकड़ों बताते हैं कि चोरी की घटनाएं गत सालों के अंतराल में घटने की जगह बढ़ी है। इसका मुख्य कारण यह रहा कि विभाग की ओर से वीसीआर भरने और जुर्माना वसूलने में होती ढिलाई बरतना। पिछले तीन सालों की वसूली का प्रतिशत भी औसत से कम रहा है।

2025-26 में रिकॉर्ड तोड़ चोरी के केस
डिस्कॉम की ओर से हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025-26 में अब तक 612 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं। इस दौरान 46 अवैध ट्रांसफार्मर भी पकड़े गए। यह आंकड़े पिछले वर्षों की तुलना में दोगुने से अधिक हैं। विभाग ने इस अवधि में 267 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया, लेकिन वसूली मात्र 136 लाख पर अटक गई। इसी तरह की स्थिति अन्य दो वर्षों की भी रही है।
खींवसर, मूण्डवा और सांजू बने चोरी के हॉटस्पॉट
विशेष निगरानी के दौरान सर्वाधिक बिजली चोरी खींवसर, सांजू और मूण्डवा क्षेत्रों में पकड़ी गई। इन इलाकों में डायरेक्ट कनेक्शन, मीटर टेंपरिंग, बायपास लाइन जैसी गड़बडिय़ां सामने आईं। डिस्कॉम ने इन संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार छापे और निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया है।

एफआईआर की तैयारी, अंतिम चेतावनी जारी
डिस्कॉम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिन उपभोक्ताओं ने अब तक जुर्माना जमा नहीं कराया, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके लिए फील्ड ऑफिसर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

बिजली चोरी पर तीन वर्षों की तस्वीर
वर्ष पकड़ी गई चोरी जुर्माना वसूली पकड़े गए अवैध ट्रांसफॉर्मर
2023-24 345 173 55 13
2024-25 — — — 8
2025-26 612 267 136 46

इनका कहना है…
बिजली चोरी रोकने के साथ ही जुर्माना राशि वसूले जाने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। चेारी के संदर्भ में सभी डिवीजनों में अभियंताआों को निर्देश दिए जा चुके हैं।
अशोक चौधरी, अधीक्षण अभियंता