Reels craze: मंदसौर जिले में दिवाली की रात का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेज रफ्तार एक कार की छत पर रखकर पटाखे फोड़े जा रहे थे। रील बनाने के लिए एक युवक खतरनाक स्टंट कर रहा था। कार नंबर MP09 DC 8139 की छत पर पटाखे जलाए जा रहे थे। कुछ युवक बाइक से कार के आगे-पीछे चल रहे थे और वीडियो बना रहे थे।