ललितपुर की सजनाम नदी में दिखा अनोखा बवंडर, आसमान तक उठी पानी की धार, देखें-VIDEO
ललितपुर में एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। यहां सजनाम नदी में अचानक पानी का एक बवंडर उठने लगा। नदी का पानी एक मोटी सी धार बनाकर आसमान की तरफ जाने लगा, मानो किसी ने नदी से सीधे बादलों तक कोई पाइप जोड़ दिया हो। ये नजारा लोगों को हैरान कर गया।
ऐसा ही कुछ दृश्य 21 अगस्त 2022 को भी सजनाम डैम में देखा गया था। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस तरह की घटना को “जल स्तंभ” यानी Water Spout कहा जाता है। यह एक तरह का प्राकृतिक बवंडर होता है जो पानी की सतह से उठकर ऊपर की ओर जाता है।