crocodile rescued कोटा जिले के इटावा क्षेत्र के बंजारी गांव में सात फीट का मगरमच्छ आ जाने से हड़कंप मच गया। गांव में मगरमच्छ आने की सूचना गांव वालों ने वन विभाग को दी। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी जब कोई नहीं पहुंचा तो एक ग्रामीण युवक ने ही उस मगरमच्छ को पकड़ लिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कोटा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह युवक सात फीट के मगरमच्छ को अपने कंधे पर लेकर घूमता दिख रहा है। आस-पास के लोग इस दौरान मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं और फोटो ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि बाद में इस मगरमच्छ को चंबल नदी में छोड़ दिया गया।
मगरमच्छ को चंबल नदी में छोड़ा
जानकारी के अनुसार कोटा जिले के इटावा क्षेत्र के बंजारी गांव की तलाई में गत एक वर्ष से मगरमच्छ होने से यहां के ग्रामीण परेशान थे। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत भी कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी बीच ग्रामीणों को अब फिर से मगरमच्छ दिखाई दिया तो इसकी सूचना वन विभाग को फिर दी गई लेकिन इस बार भी यहां कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद गांव के लोगों ने इस युवक हयात खान को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे युवक ने काफी मशक्कत कर 7 फीट लंबे मगरमच्छ को यहां से रेस्क्यू किया। मगरमच्छ को गैंता गांव के पास चंबल नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।