Rajasthan News: कोटा के नयापुरा थाने में तैनात कांस्टेबल खुशीराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में वह कथित रूप से मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी कासिम के साथ एक बार में बैठकर शराब पीता नजर आ रहा है।
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार शाम कांस्टेबल खुशीराम को निलंबित कर दिया। सिटी एसपी ने बताया कि यह वीडियो प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता और विभागीय नियमों का उल्लंघन दर्शाता है। मामले की जांच सीओ गंगासहाय शर्मा को सौंपी है।
कांस्टेबल का नशे के तस्कर के साथ इस तरह से खुलेआम बैठकर शराब पीना सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो नयापुरा क्षेत्र स्थित एक बार का बताया जा रहा है, जिसमें दोनों व्यक्ति टेबल पर शराब के साथ नजर आ रहे हैं। विभाग की साख पर सवाल खड़े करने वाले इस प्रकरण को लेकर एसपी ने सख्त रुख अपनाया है।
वहीं नयापुरा थाना क्षेत्र में ही वकील विजय मेघवंशी पर फायरिंग की सूचना से हड़कंप मच गया। वकील ने बताया कि कोर्ट जाते समय माला फाटक फ्लाईओवर पर दो बदमाशों ने उस पर 5-6 राउंड फायर किए। जान बचाकर वह थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
नयापुरा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वहां से कारतूस का कोई खोल नहीं मिला और न ही किसी चश्मदीद ने फायरिंग देखी। पुलिस को प्रथम दृष्टया फायरिंग की पुष्टि नहीं मिली है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Published on:
06 Aug 2025 09:09 am