CG News: छत्तीसगढ़ के नेशनल हाईवे-30 पर यात्री बस चालकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला केशकाल घाटी का है, जहां एक तेज रफ्तार बस चालक की खतरनाक ओवरटेकिंग की घटना कैमरे में कैद हुई है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि किस तरह चालक ने लापरवाहीपूर्वक ओवरटेक कर एक कार को टक्कर से बचाया।
इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। यात्रियों की जान जोखिम में डालकर चल रही इन बसों पर अब सख्त निगरानी और कार्रवाई की मांग उठ रही है।