4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जैसलमेर

Video: अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्ति

सावन मास के अंतिम सोमवार को स्वर्णनगरी और जिले भर के शिवालयों में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।

सावन मास के अंतिम सोमवार को स्वर्णनगरी और जिले भर के शिवालयों में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। भोर होते ही प्रमुख मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की। सुहागिन महिलाओं ने पति की दीर्घायु और सुख-शांति की कामना करते हुए व्रत रखा, जबकि अविवाहित कन्याओं ने योग्य वर की प्राप्ति के लिए पीपल पूजन किया। रंग-बिरंगे परिधानों और आभूषणों से सजी महिलाओं का मंदिरों की ओर रुख सुबह से ही शुरू हो गया। मुक्तेश्वर महादेव, देवचंद्रेश्वर, गज मंदिर, वरुणेश्वर, चंद्रमोलेश्वर, रत्नेश्वर सहित सभी प्रमुख शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भजन-कीर्तन, अभिषेक और अखंड जाप का आयोजन शुभ मुहूर्त में संपन्न हुआ।