4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जागे जिम्मेदार, यातायात व्यवस्था सुधारने को सख्ती शुरू, हर नाके पर तैनात पुलिसकर्मी

जैसलमेर के सबसे अहम मार्गों में शुमार अस्पताल और कलेक्ट्रेट मार्गों पर इन दिनों यातायात का नजारा बदला हुआ नजर आ रहा है।

जैसलमेर के सबसे अहम मार्गों में शुमार अस्पताल और कलेक्ट्रेट मार्गों पर इन दिनों यातायात का नजारा बदला हुआ नजर आ रहा है। यातायात पुलिस की ओर से इन सडक़ों पर नियम विरुद्ध वाहन खड़े करने वालों सहित बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने और गलत दिशा में वाहन से आने-जाने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। इस संबंध में गत 26 जुलाई को राजस्थान पत्रिका में च्यहां तो व्यवस्था ईश्वर भरोसे…ज् शीर्षक से विस्तार से खबर का प्रकाशन किया गया था। खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदारों की ओर से इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की दिशा में त्वरित कदम उठाए गए हैं। दिन से लेकर देर शाम तक हनुमान चौराहा से कलेक्ट्रेट और जिला अस्पताल की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात पुलिस के कार्मिक मुस्तैद नजर आ रहे हैं। वे इन सडक़ों पर चार पहिया वाहनों सहित अन्य वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ा करने से चालकों को रोक रहे हैं, वहीं शॉर्टकट के चक्कर में गलत दिशा से अस्पताल जाने वालों को रोका जा रहा है। मार्ग पर बिना हेलमेट दुपहिया चलाने वालों से लेकर अव्यवस्थित पार्किंग करने वालों के खिलाफ चालान करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे कलेक्ट्रेट व अस्पताल मार्ग काफी सुविधाजनक हो गया है। हालांकि अस्पताल के लिए जाने वाले पहले कट को बंद करने से वाहन चालकों को अब लम्बा चक्कर लगा कर आना पड़ रहा है। इससे वे नाराजगी भी जताते हैं लेकिन सुरक्षित यातायात के लिहाज से पुलिस ने यह कदम उठाया है।

नए एसपी ने लिया संज्ञान

दरअसल, जैसलमेर की प्रशासनिक गतिविधियों के केंद्र कलेक्ट्रेट और उससे आगे पर्यटकों की आवाजाही के प्रमुख सम मार्ग पर रास्ते में लोगों की ओर से चार पहिया वाहन खड़े किए जाने की समस्या बीते लम्बे अर्से से आम बनी हुई थी। इससे यह चौड़ी सडक़ संकरी हो गई और उस पर घूम कर आने की बजाए वाहन चालक कलक्टर निवास या कलेक्ट्रेट से हनुमान चौराहा की तरफ आने के लिए शॉर्टकट लेते हुए गलत दिशा से वाहन दौड़ाए जा रहे थे। जिससे आने-जाने वाले वाहन कई बार आमने-सामने आ जाते और हादसे की आशंका हर समय बनी रहती। पत्रिका में खबर प्रकाशन को जैसलमेर के नए पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने संज्ञान में लेते हुए इस इलाके सहित पूरे हनुमान चौराहा व गीता आश्रम क्षेत्र का प्राथमिकता से निरीक्षण किया। उन्होंने यातायात पुलिस को एकतरफा यातायात की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए।

यातायात सुधार के व्यापक प्रयास

जैसलमेर में यातायात व्यवस्था को सुधार के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। विशेषकर आने वाले दिनों में पर्यटन सीजन के मद्देनजर पुलिस सुरक्षित व सुविधाजनक यातायात को सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है।

  • अभिषेक शिवहरे, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर