जैसलमेर के डेडानसर मार्ग के दाहिने भाग में बसी लोहार बस्ती में स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर विरोध मंगलवार दोपहर बाद बवाल में बदल गया। बस्ती वालों की ओर से विरोध किए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और बस्ती वालों के बीच झड़प हो गई। जिसमें एक बुजुर्ग महिला के सिर पर गहरी चोट आई, जिससे वह लहूलुहान हो गई वहीं एक अन्य बस्ती के निवासी के पांव में जख्म हुआ है। उधर, बस्ती के लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की। उन्होंने एक पुलिसकर्मी को पकड़ कर उसकी वर्दी फाड़ दी। आरोप है कि पुलिस दल पर पथराव भी किया गया। शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और विवाद के तूल पकडऩे पर भारी जाब्ते के बाद स्वयं पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लोगों से भी समझाइश की। आनन-फानन में पुलिस ने मौके से करीब 15 जनों को दस्तयाब किया और कोतवाली पहुंचाया। इससे पहले सीओ सिटी रूपसिंह इंदा और शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू के नेतृत्व में दर्जनों पुलिसकर्मी, जिनमें महिला अधिकारी व कार्मिक भी शामिल थीं, वहां पहुंच गए।