बाबा रामदेव मेले में श्रद्धालुओं के साथ लपकावृत्ति करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस थाना रामदेवरा ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 6 मोटरसाइकिलें जब्त कीं। ये लोग प्रसादी देने के बहाने श्रद्धालुओं से छीना-झपटी और अभद्रता कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार और वृताधिकारी भवानीसिंह की देखरेख में हुई। सहायक उप निरीक्षक दईदानसिंह मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार किया। मोटरसाइकिलें एमवी एक्ट के तहत जब्त की गईं। गिरफ्तार आरोपियों में अलादीन पुत्र सिकंदर निवासी तेलीवाड़ा भणियाणा, हुक्माराम पुत्र बगताराम निवासी धनाउ बाड़मेर, गिरधारीराम पुत्र लालुराम निवासी नाचना, अशोक पुत्र भोजाराम निवासी पोकरण, नरसिंगाराम पुत्र किशनाराम निवासी दासानियां शेरगढ़, भोमसिंह पुत्र अनोपसिंह निवासी रामदेवरा, सुरेंद्र पुत्र प्रतापजी निवासी जराबपुरा खींवसर, भवानीराम पुत्र मनोहरराम निवासी रामदेवरा, दमाराम पुत्र जुगताराम निवासी शिवपुरा पोकरण और भागीरथ पुत्र मुलाराम निवासी बड़ी सीड बाप शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि मेले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
Published on:
05 Aug 2025 09:10 pm