6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

स्मार्ट मीटर के विरुद्ध ग्रामीणों ने निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन

जोधपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से नाचना कस्बे में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे करवाया जा रहा है, इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।

जोधपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से नाचना कस्बे में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे करवाया जा रहा है, इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। मंगलवार सुबह 8 बजे से ग्रामीण और व्यापारी किला चौक परिसर में एकत्रित होने शुरू हुए। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रखे। वे किला चौक से बड़ी संख्या में लोग स्मार्ट मीटर के विरुद्ध जुलूस निकालते हुए नारेबाजी करते मुख्य सड़क से विद्युत विभाग कार्यालय नाचना पहुंचे और जिला कलेक्टर के नाम सहायक अभियंता सुभाष चौधरी को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल नाचना के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद टावरी ने बताया कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी इसका विरोध हो रहा है। पहले से लगे मीटर सही है, फिर भी निगम इन्हें बदलना चाहता है। स्मार्ट मीटर लगने से रीडिंग ज्यादा आने की आशंका है। सीमावर्ती नाचना गांव के ग्रामीण 70 प्रतिशत खेती और पशुपालन पर निर्भर है। नाचना में कंप्यूटर युक्त विद्युत मीटर लगे हुए हैं, फिर स्मार्ट मीटर की कहां जरूरत है ? ग्रामीणों के आह्वान पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर स्मार्ट मीटर के विरोध में समर्थन दिया। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर सीमावर्ती गांव नाचना में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की मांग की। इस मौके पर जगदीश प्रसाद टावरी व्यापार मंडल अध्यक्ष, नाचना गिरिराज चांडक कांग्रेस मंडल अध्यक्ष नाचना, नेमीचंद सोनी, दुर्गाराम, आईदान राठी, परमाराम, पप्पू माली, रमेश सेवग, कन्हैयालाल सेवग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।