राजस्थान में मानसून (Rajasthan Winter)की पूरी तरह विदाई के साथ ही मौसम ने अचानक करवट ली है। पिछले हफ्ते तक जहां उमस और गर्मी का दौर था, वहीं अब सुबह-शाम ठंडक महसूस की जा रही है। हालांकि, नवंबर और दिसंबर के लिए मौसम विभाग (IMD)ने पहले से ही चेतावनी दी है कि इस बार ठंड अधिक कड़ाके की पड़ सकती है। ला-नीना प्रभाव के कारण राजस्थान में नवंबर के अंत और दिसंबर की शुरुआत में शीतलहर(Coldwave) चलने की संभावना है