4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर

मौसम विभाग का अपडेट: राजस्थान में थमी मानसून एक्सप्रेस, जानें कब बरसेंगे बादल?

Jaipur rain : राजस्थान में एक नया वेदर सिस्टम जुलाई के आखिरी में एक्टिव हो सकता है, जिससे कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।

जयपुर

Savita Vyas

Jul 20, 2025

जयपुर। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से जारी तेज बारिश का दौर अब थमता नजर आ रहा है। पाली, जोधपुर, कोटा, अजमेर सहित कई जिलों में बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच से छह दिनों तक अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है। इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से आज राजस्थान में किसी भी जिले में बारिश नहीं होने को लेकर अनुमान जताया गया है। इधर, राजधानी जयपुर में कल शाम को बारिश हुई। इसके बाद आज सुबह से बादलों की लुकाछिपी का खेल जारी है। मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज से भारी बारिश से राहत मिलेगी। अगले 5-6 दिन मौसम साफ रहेगा, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि, 27-28 जुलाई से नया मौसमी सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है, जिससे फिर से तेज बारिश हो सकती है।