चित्तौड़गढ़ के गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी को लेकर हाल ही में उपजे विवाद पर अब यूनिवर्सिटी प्रशासन की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉक्टर अशोक गादिया ने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से 15 दिन में निष्पक्ष जांच की मांग की हैं। चेयरमैन ने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन हर तरह के जांच के तैयार है और उसमें पूरा सहयोग करेगा।
मालूम हो कि बीते 29 जुलाई को मेवाड़ यूनिवर्सिटी में राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अचानक छापा मारकर फर्जी डिग्री का आरोप लगाया था। कृषि मंत्री ने एसओजी जांच पर भी सवाल उठाए थे। चेयरमैन डॉ. गादिया ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से साजिशपूर्वक मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को भ्रमित कर आधी-अधूरी जानकारी दी गई।
गादिया ने कहा कि यूनिवर्सिटी में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं है। संस्थान पूरी पारदर्शिता से संचालित हो रही है। यूनिवर्सिटी किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं बल्कि, हजारों छात्रों का भविष्य है। बता दें कि मंगलवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अचानक मेवाड़ यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर डिग्री डिप्लोमा को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के जरिए यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही थी।
Published on:
04 Aug 2025 09:01 pm