जयपुर. सन टू ह्यूमन फाउंडेशन एवं एसबीआई बैंक के तत्वावधान में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के जयपुर स्थित प्रधान कार्यालय में नए दृष्टिकोण वाला शिविर का डेमो शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बैंक के उच्च अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ के सदस्यों ने भाग लिया। डेमों सेशन को नरेंद्र बैद एवं मुंबई से आई परम आलय की शिष्य मां सरस्वती ने संबोधित किया। शिविर सीकर रोड पर स्थित भवानी निकेतन परिसर में फाउंडेशन के प्रणेता परमआलय के सान्निध्य में 3 से 8 जून तक प्रतिदिन प्रातः 5:30 से 7.30 बजे तक होगा। मीडिया प्रभारी राजेश नागपाल ने बताया कि शिविर में बाद के 3 दिन 6 जून से परमालय मन तथा चेतना पर विशेष रूप से संबोधन देंगे एवं प्रश्नोत्तरी सेशन होगा, जिसमें परमआलय लोगों के जिज्ञासा एवं प्रश्नों का जवाब देंगे।