4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर

राजस्थान में फिर हादसा: हाईवे पर पलटा टैंकर, आग की लपटों में घिरा चालक, जान बचाकर भागे लोग, वीडियो में देखें मौत का मंजर

acid tanker accident : हादसे के बाद एहतियातन पुलिस ने हाईवे पर यातायात एकतरफा कर दिया है। पुलिस के अनुसार टैंकर का संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ है।

जयपुर

Savita Vyas

Aug 04, 2025

जयपुर। राजस्थान में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उदयपुर जिले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर सोमवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। घसियार क्षेत्र में तेजाब से भरा टैंकर पलटते ही आग का गोला बन गया, जिसमें चालक जिंदा जल गया। आग की भयावह लपटें देख हाईवे पर भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने को वाहन छोड़ भागते नजर आए।

तेजाब के फैलाव से सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग और बड़गांव पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया परिजनों के आने पर की जाएगी। पुलिस का कहना है कि हादसा टैंकर का संतुलन बिगड़ने से हुआ। इस तरह की ही एक और घटना हाल ही में नागौर में भी हुई थी।