जयपुर। मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर अब खुद को एक गंभीर अभिनेत्री के रूप में स्थापित करने के सफर पर हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ में शालिनी का किरदार निभा रहीं मानुषी कहती हैं कि वो चाहती हैं लोग उन्हें अब उनके अभिनय और किरदार से पहचानें, न कि केवल मिस वर्ल्ड टैग से। राजकुमार राव जैसे सशक्त अभिनेता के साथ काम करने का अनुभव उनके लिए बेहद सीखने वाला और प्रेरणादायक रहा। शूटिंग के पहले दिन भले ही वो थोड़ी नर्वस थीं, लेकिन राजकुमार के सपोर्ट से आत्मविश्वास बढ़ा और सेट का माहौल सहज होता गया।
इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है फिल्म ‘मालिक’
वहीं राजकुमार राव ने फिल्म ‘मालिक’ के बारे में बात करते हुए बताया कि यह एक ऐसे युवा की कहानी है, जो समाज के निचले तबके से उठकर अपेक्षाओं की जंजीरें तोड़कर मालिक बनने की ओर बढ़ता है। फिल्म 1980 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें एक्शन, महत्वाकांक्षा, सत्ता और वफादारी की जटिल दुनिया को दिखाया गया है। बता दें कि फिल्म अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और फिल्म के निर्देशक पुलकित अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ के प्रमोशन के लिए जयपुर आए थे। इस दौरान फिल्म को लेकर कई दिलचस्प बातें सामने आईं।