Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Nagar nigam jaipur : एक साल से सड़क पर बह रहा सीवर का गंदा पानी, कॉलोनीवासियों की सुध नहीं ले रहा निगम

प्रतापनगर की पशुपतिनाथ नगर कॉलोनी नारकीय हालात से जूझ रही है।

Google source verification

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर के वार्ड-101 स्थित चक गेटोर प्रतापनगर की पशुपतिनाथ नगर कॉलोनी नारकीय हालात से जूझ रही है। यहां एक साल से सड़क पर सीवर का पानी बह रहा है, जिससे बदबू, गंदगी और बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। कॉलोनी के मकान नम्बर 279 के पास सीवर चेम्बर ओवरफ्लो होकर पिछले एक साल से सड़क पर बह रहा है, जो एयरपोर्ट रोड से जोड़ने वाली इस सड़क को भी प्रभावित करता है।

स्थानीय निवासी रविराज चतुर्वेदी और रविंद्र कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि बच्चों का बाहर खेलना बंद हो गया है और घरों तक सीवरेज की बदबू पहुंच रही है। मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।

इस रास्ते से गुजरना तक मुश्किल

कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा श्रुतिका का कहना है कि इस रास्ते से गुजरना तक मुश्किल हो गया है। हालात इतने बदतर हैं कि कई बार शिकायतों के बावजूद न नगर निगम और न ही स्थानीय पार्षद कोई समाधान करा पाए हैं। पार्षद मोतीलाल मीणा का कहना है कि उन्होंने निगम के उच्च अधिकारियों को कई बार पत्र लिखे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस संकट ने न केवल निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि कॉलोनीवासियों की सेहत पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: राजस्थान में मानसून सक्रिय, जानें 21, 22 व 23 जून को कैसा रहेगा मौसम