Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

International yoga day: घर-घर योग पहुंचाने के संकल्प के साथ यज्ञकुंड में दी आहुतियां

योग को घर-घर पहुंचाने के संकल्प के साथ यज्ञकुंड में आहुतियां दी और रैली निकाली गई।

Google source verification

जयपुर. पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले योग महोत्सव की तैयारियों के तहत पतंजलि किसान सेवा समिति उत्थान सेवा संस्थान जयपुर की ओर से शंकर विहार कॉलोनी के मां भगवती पार्क में आज सुबह योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने योग किया। गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा की ओर से इस मौके पर यज्ञ भी किया गया। एक ओर जहां योग हो रहा था वहीं दूसरी ओर यज्ञ में आहुतियां अर्पित की जा रही थी। मां भगवती नवदुर्गा पार्क में प्रतिष्ठित दुर्गा की 9 प्रतिमाओं के समक्ष लगातार 2 घंटे आहुतियां अर्पित कर जीवन को योगमय और यज्ञमय बनाने का संदेश दिया गया। यज्ञ के बाद योग को घर-घर पहुंचाने के संकल्प के साथ रैली निकाली गई। इस मौके पर अनेक योग निष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया।