4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में झमाझम बारिश, कोटा-पाली में हालात बिगड़े, 15 जुलाई तक रेड अलर्ट

Monsoon Alert : मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में परिसंचरण तंत्र मध्यप्रदेश के ऊपर सक्रिय है जो सतह से 5.6 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है। अगले 2-3 दिनों में इसके प्रभाव से यह तंत्र पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ते हुए पश्चिमी हिस्सों को भी प्रभावित करेगा।

जयपुर

Savita Vyas

Jul 14, 2025

जयपुर। राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और जोधपुर संभाग सहित 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 15 जुलाई तक भारी से अत्यंत भारी बारिश की आशंका है। कोटा क्षेत्र में 200 मिमी से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारां के शाहबाद में 131 मिमी, भीलवाड़ा के करेड़ा में 66 मिमी, बूंदी में 75 मिमी, और अजमेर में 50 मिमी बारिश दर्ज हुई। जयपुर में सुबह से बारिश जारी है, जबकि पाली में तेज बारिश के कारण स्कूलों और फैक्ट्रियों में छुट्टी करनी पड़ी। बांडी नदी उफान पर है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।