4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर

Jaipur : ‘पुरस्कार ठहराव है, मंजिल नहीं…’ पत्रिका इग्नाइटर्स 2025 में गूंजा सफलता का मंत्र, देखें वीडियो

Patrika Igniters 2025 Jaipur : समारोह में विद्यार्थियों के भविष्य से संबंधित विषयों और नवाचार पर एक्सपर्ट्स की ओर से कई सेशन आयोजित किए गए।

जयपुर

Savita Vyas

Jul 14, 2025

जयपुर। राजधानी जयपुर में आयोजित चार दिवसीय ‘पत्रिका इग्नाइटर्स 2025′ समारोह का रविवार को समापन हुआ। विद्याश्रम स्कूल में आयोजित समारोह में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, आईएएस डॉ. समित शर्मा, पूर्व आईपीएस लक्ष्मण गौड़ और जीएसटी डिप्टी कमिश्नर कौशल भारद्वाज मौजूद रहे। समारोह में 10वीं और 12वीं के 1,000 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मंच से अतिथियों ने विद्यार्थियों को सिर्फ “पैकेज” बनने से आगे सोचने और समाज में भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। समारोह में नवाचार, करियर और व्यक्तित्व विकास जैसे विषयों पर विशेष सत्र भी आयोजित हुए। कार्यक्रम में विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, बियानी ग्रुप सहित कई संस्थान सहयोगी रहे। समारोह में आईएएस और पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा,’छात्र अपना लक्ष्य तय करें। पुरस्कार मंजिल नहीं, सिर्फ ठहराव है, आगे बढ़ना जरूरी है।’