जयपुर। आंवला नवमी पर शहर के गोविंद देवजी मंदिर, राधा-दामोदर मंदिर, राम जानकी मंदिर सहित अन्य ठाकुरजी के मंदिर में भक्तों की रौनक रही। महिला श्रद्धालुओं ने आंवले के वृक्ष की परिक्रमा करते हुए दीप जलाए और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। कई जगह महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए। आंवला नवमी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना के साथ आंवले के वृक्ष की पूजा का विशेष महत्व होता है।