ग्वालियर. इस बार मानसून ग्वालियर-चंबल संभाग पर मेहरबान रहा है। औसत से दो गुनी बारिश हुई है। इससे जमीन पानी-पानी हो गई है। अब तो जमीन से पानी स्वत: ही निकलने लगा है। शीतला माता मंदिर पर लगे हेंडपंप से प्रेशर से पानी निकल रहा है। इस हैंडपंप को देखकर लोग रुक रहे हैं और पानी पीने पहुंच रहे हैं। हैंडपंप से प्रेशर में पानी बाहर आ रहा है। इससे पहले हैंडपंप में इस तरह से पानी निकलता नहीं देखा।