6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

देहरादून

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी तबाही, धाराली गांव में बादल फटने से आई बाढ़

भटवारी की उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी के मुताबिक सेना की टुकड़ी पहले से हर्षिल में कैंप कर रही थी, जिसकी वजह से राहत और बचाव कार्य जल्दी शुरू हो गया। सेना ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित क्षेत्र से लोगों को निकालना शुरू कर दिया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि उस वक्त इलाके में ज्यादा पर्यटक नहीं थे, लेकिन पास ही में एक स्थानीय त्योहार मनाया जा रहा था, जिस वजह से वहां आसपास कुछ भीड़ थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि मलबे का एक बड़ा बहाव गांव की तरफ तेजी से बढ़ा और कई ढांचे इसकी चपेट में आ गए।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धाराली गांव में मंगलवार को बादल फटने की वजह से अचानक बाढ़ आ गई। पानी के साथ भारी मलबे की वजह से निचले इलाकों में बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना में अबतक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई इलाकों से भारी नुकसान की खबरें आ रही हैं। जिला अधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि प्रभावित इलाके में जान-माल के नुकसान का अभी पूरा आकलन नहीं हो पाया है। प्रशासन गांव वालों से जानकारी जुटा रहा है, ताकि पता चल सके कि घटना के समय वहां कितने लोग मौजूद थे।

जिला आपातकालीन संचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजकर 50 मिनट पर, भटवारी तहसील के खीर गंगा क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने से भारी मलबा धाराली बाजार में घुस गया। जिससे कई इमारतें, होटल और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। इलाके में मौजूद 20 से ज्यादा होटल और होमस्टे पर इसका असर पड़ा है। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नजदीकी अस्पतालों और एम्स ऋषिकेश में बेड रिज़र्व करा दिए हैं। साथ ही घटनास्थल पर एम्बुलेंस भेजी जा रही हैं।