Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

अस्पतालों में मिलेगी कतार से मुक्ति एवं एप में होगा हेल्थ रिकॉर्ड

दौसा. दौसा जिला चिकित्सालय में राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन के अन्तर्गत ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से रजिस्ट्रेशन व उपचार की सुविधा मिलेगी। आईएचएमएस के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दौसा को लिया गया था। आगामी समय में मरीजों को पर्ची कटाने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 21 मई के […]

Google source verification

दौसा. दौसा जिला चिकित्सालय में राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन के अन्तर्गत ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से रजिस्ट्रेशन व उपचार की सुविधा मिलेगी। आईएचएमएस के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दौसा को लिया गया था। आगामी समय में मरीजों को पर्ची कटाने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 21 मई के अंक में मरीजों पर भारी कतार का मर्ज, एक काउंटर से दूसरे पर चक्कर शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर आमजन की परेशानी उजागर की थी। इसे लेकर नेशनल हेल्थ मिशन निदेशक डॉ. भारती दीक्षित ने आईएचएमएस सिस्टम के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सालय में आने वाले मरीज़ों का पंजीकरण स्कैन एंड शेयर के माध्यम से करने, फार्मेसी तथा लैब को भी आईएचएमएस के तहत ईएचआर से इंट्रीग्रेट करने व मरीजों की आभा आईडी जनरेट कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी स्कैन एण्ड शेयर एक क्यू.आर. कोड आधारित ओपीडी पंजीकरण प्रक्रिया है, जिसमें रोगी को अपने फ़ोन में आभा एप्प से अस्पताल का क्यू.आर. कोड स्कैन करना होता है। ऐसा करने से रोगी को टोकन नंबर आभा एप्प में ही प्राप्त हो जाता है। रोगी अपने हेल्थ रिकॉर्ड आभा एप के जरिए फ़ोन पर ही प्राप्त कर सकता है एवं आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर को ऑनलाइन शेयर भी किया जा सकता है। इससे अस्पताल से प्राप्त जांच रिपोर्ट, दवाइयों का ब्यौरा सहित पर्ची खोने का डर नहीं रहेगा। जब चाहे आभा एप से हेल्थ रिकॉर्ड लिया जा सकता है।