दौसा. नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबरमल खर्रा बुधवार को दौसा दौरे पर रहे। सर्किल हाउस में उन्होंने स्थानीय नेताओं, पार्षदों व आमजन से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने नगर परिषद क्षेत्र में सफाई, रोडलाइट, नाला सफाई में मनमानी व राशि वसूली सहित कई अनियमितताओं से अवगत कराया। इस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की तथा जिला कलक्टर से फोन पर बात कर पांच दिन में थर्ड पार्टी जांच कराकर रिपोर्ट भेजने को कहा। साथ ही आयुक्त कमलेश मीना को व्यवस्थाओं में सुधार की हिदायत दी। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से भी फोन पर बात कर शहर में पाइप लाइन डालने के लिए तोड़ी गई सडक़ों की मरम्मत कराने को निर्देश दिए। पार्षदों की नाराजगी पर मंत्री ने निर्देश दिए कि हर वार्ड में पांच-सात सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएं। पार्षदों की राय के अनुसार कार्य कराने के बाद ही ठेकेदार को भुगतान दिया जाए।