दौसा.लवाण उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपल्या चैनपुरा के प्रहलादपुरा गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र पर दो माह से ताला लटका होने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इलाज के लिए ग्रामीणों व महिलाओं को जिला मुख्यालय व जयपुर जाना पड़ता है। इलाज के लिए आई महिलाओं ने उपस्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका देख विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उनका कहना था कि सरकार ने महिलाओं व ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र तो खोल दिया, लेकिन तबादले के बाद चिकित्साकर्मी की नियुक्ति नहीं करने से महिलाओं को टीकाकरण व ममता कार्ड नहीं बनने से परेशानी हो रही है।
उपस्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व में सीएचओ व एएनएम को लगाया गया था, लेकिन तबादला होने के बाद दोनों पद रिक्त हैं। ग्रामीणो ने बताया कि माह में एक दिन एक एएनएम आती है, लेकिन ग्रामीणों को उसके आने का पता ही नहीं चल पाता है। भवन के नहीं खुलने से उपकरणों पर भी धूल जमने लगी है।