Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

खेत में अवैध शराब का कारोबार, पुलिस ने मारा छापा

महुवा. थाना पुलिस ने भोपर टप्पा गांव के खेत से देसी शराब बनाने के काम में आने वाली 280 लीटर स्प्रिट बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई की जानकारी मिलते ही अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया। थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर […]

Google source verification

महुवा. थाना पुलिस ने भोपर टप्पा गांव के खेत से देसी शराब बनाने के काम में आने वाली 280 लीटर स्प्रिट बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई की जानकारी मिलते ही अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया। थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर भोपर टप्पा गांव के एक खेत में पुलिस ने टीम गठित कर छापामार कार्रवाई की और 280 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद की।

उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी राजेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मी गौरीशंकर एवं राजेश कुमार की रही।थाना अधिकारी ने बताया कि उक्त स्प्रिट से अवैध शराब बनाने की तैयारी थी जो रात में तैयार होकर सुबह बिक्री के लिए पहुंच जाती। थानाधिकारी ने बताया कि इस शराब से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है और बड़ी जनहानि भी हो सकती है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आबकारी विभाग मौन

थाना क्षेत्र में अवैध देसी शराब बनाने और बेचने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके बावजूद आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं करना सवालिया निशान खड़ा करता है। थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की, लेकिन महुवा कस्बे के नजदीक अवैध शराब बनाने का कार्य जारी था और आबकारी विभाग को इसकी कानों कान खबर तक नहीं लगी।