दौसा. नगर परिषद के दल ने फल सब्जी मंडी के बाहर लालसोट रोड पर खड़े रहने वाले ठेलों को हटवाया तथा निर्धारित जगह पर ठेला संचालन के लिए पाबंद किया। परिषद आयुक्त कमलेश मीना के निर्देशन में एसआई रामप्रकाश मीना टीम के साथ फल सब्जी मंडी के बाहर पहुंचे। उन्होंने ठेला संचालकों से कहा कि सडक़ पर अतिक्रमण ना करें तथा निर्धारित जगह पर ठेला लगाकर व्यापार करें। फल मंडी की जेसीबी से सफाई भी की गई। इस दौरान 26 चालान कर पांच हजार रुपए वसूले गए। वहीं कुछ व्यापारियों ने भेदभाव नहीं बरतते हुए समान रूप से कार्रवाई करने की मांग की।