दौसा. जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर शनिवार रात एलपीजी टैंकर के टक्कर मारने के बाद ट्रेवलर गाड़ी ने होटल के सामने खडी कारों को चपेट में ले लिया। इस दौरान होटल के सामने खडे डेढ़ दर्जन लोगों को मौत छूकर निकल गई। घटना में पांच-छह कारें क्षतिग्रस्त हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल दौसा में नेशनल हाईवे स्थित गिरिराज धरण मंदिर के पास एक होटल का कर्मचारी ट्रेवलर गाड़ी को इशारा कर रुकवाता है। गाड़ी की स्पीड कम होती है तो पीछे से गैस टैंकर जोरदार टक्कर मारता है। इसके बाद ट्रेवलर ने होटल के सामने खडी कारों को चपेट में ले लिया। हादसे से वहां मौजूद लोगों में हड़कम्पमच गया। गनीमत रही कि ट्रेवलर सवार यात्री और होटल के बाहर खड़े लोग सकुशल बच गए। भगवान का शुक्र यह भी रहा कि टैंकर नहीं पलटा, अन्यथा जयपुर भांकरोटा जैसा हादसा हो सकता था।